features@inext.co.in  

KANPUR: ट्रेलर लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे विवादों में घिर गई है। सोर्सेज के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन डायलॉग्स और सीन पर ऐतराज जताया है। ये तीन डाॅयलाॅग्स और सीन कौन से हैं जिन पर सेंसर बोर्ड ने ऐतराज जताया है, चलिए जानते हैं।

इस वजह से विवादों में घिरी ठाकरे की बायोपिक,इन तीन डायलाॅग पर लगेगा कट

ये हैं वो तीन सेंसर डायलाॅग

बताया जा रहा है कि जिन डायलॉग्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है, वे दक्षिण भारतीयों और बाबरी मस्जिद से जुड़े हैं। सेंसर बोर्ड का कहना है, 'हमने फिल्म के मराठी ट्रेलर में बदलाव करने को कहा है। हमें दो ऑडियो पर ऑब्जेक्शन था और हमने उसी को चेंज करने के लिए कहा है। ये डिसिजन फिल्म मेकर और सेंसर बोर्ड की सहमति से लिया गया है।'

इस वजह से विवादों में घिरी ठाकरे की बायोपिक,इन तीन डायलाॅग पर लगेगा कट

शिवसेना नेता बोले बिना कट के ही रिलीज होगी

बिना कट के आएगा ट्रेलर वहीं फिल्म प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर और शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले पर कहा, 'मूवी और ट्रेलर में कुछ कट लगाने को कहा है, लेकिन बिना कट्स के ही ट्रेलर और मूवी रिलीज होगी। ये कोई लव स्टोरी है क्या? ये बाल ठाकरे की मूवी है और वो जैसे हैं, वैसे ही फिल्म भी उनके रियल लाइफ पर ही बेस्ड है।'

'सेक्रेड गेम्स' के हिट होने के बाद सैफ अली खान, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन ने बढा़ई अपनी फीस

'मंटो' के लिए ऋषि कपूर सहित इन एक्टर्स ने फ्री में किया काम, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसलिए लिए सिर्फ 1 रुपये

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk