- शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव एसोसिएशन से की मुलाकात

DEHRADUN: गुरुवार को शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एनसीईआरटी बुक्स के विषय में मुलाकात की। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रतिनिधिमंडल से स्पष्ट किया कि हर हाल में उत्तराखंड में एनसीईआरटी सिलेबस वाली बुक्स अनिवार्य की जाएगी। जिसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

पीपीएसए ने रखा अपना पक्ष

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों के संचालकों को एनसीईआरटी की बुक्स को लागू करने में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। जिससे हर स्टूडेंट्स को उचित दाम पर बुक्स उपलब्ध हों, जिससे सभी को समान शिक्षा व्यवस्था स्थापित हो सके। इधर, पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने एक बार फिर एनसीईआरटी बुक्स को लागू करने में आ रही समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से एनसीईआरटी सिलेबस में बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा का माहौल कैसे मिल पाएगा। उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने एक बार फिर समिति बनाकर आपस में परेशानियों को सुलझाने की बात की है।