-जीएम ने अधिकारियों को किया सम्मानित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भारतीय रेलवे में स्क्रैप निस्तारण वर्क को काफी महत्व दिया जाता है. इसमें एनसीआर सबसे बेस्ट है, जिसने स्क्रैप निस्तारण के जरिए सबसे अधिक अर्निग की है. एनसीआर ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में स्क्रैप बिक्री के जरिए 213.33 करोड़ का राजस्व कमाया. यह पिछले चार साल में न केवल उच्चतम है, बल्कि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 205 करोड़ की बिक्री के लक्ष्य से भी काफी अधिक है. सोमवार को जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी मंडल एवं कारखानों के 24 अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को स्क्रैप मोबिलाइजेशन, सत्यापन और बिक्री में सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया. जीएम एनसीआर ने इंजीनियरिंग, यांत्रिक, स्टोर्स एवं एकाउंट्स विभाग के पुरस्कृत अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों को बधाई दी. भविष्य में इसी प्रकार से लगन और निष्ठा से कार्य करते रहने की आशा व्यक्त की. इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पीएन पाण्डे, मुख्य ट्रैक इंजीनियर अजय माथुर, प्रमुख वित्त सलाहकार एके पाण्डे आदि मौजूद रहे.

दो अधिकारी व 91 कर्मचारी सम्मानित

एनसीआर हेडक्वार्टर सुबेदारगंज में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 2018-19 के दौरान निर्माण संगठन के सिविल, विद्युत, सिग्नल व दूर संचार, लेखा विभाग, कार्मिक विभाग, परिचालन विभाग में कार्य करने वाले 02 अधिकारियों व 91 कर्मचारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मुकेश गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में इलाहाबाद, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा एवं अलीगढ़ के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार, आशुतोष, राजीव श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.