dehradun@inext.co.in
DEHRADUN :
नेपाल के गोरखा जिले से लापता किशोरी को पुलिस ने रायपुर के तपोवन क्षेत्र से शुक्रवार को बरामद कर लिया। मामले में नेपाल में किशोरी के प्रेमी पर उसे अगवा करने का मुकदमा दर्ज है। किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नेपाल की संस्था मायती नेपाल के सदस्य शुक्रवार को किशोरी को तलाशते हुए दून पहुंचे। यहां संस्था की अधिकारी ईशा डेविड ने इंपावङ्क्षरग पीपुल के कार्यकारी ज्ञानेंद्र कुमार से संपर्क कर किशोरी के मिलने के संभावित पते के बारे में जानकारी दी और सहयोग मांगा। इसके बाद दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी रायपुर थाने पहुंचे, जहां से पुलिस बल के साथ उस पते पर पहुंचे, जहां किशोरी रह रही थी। किशोरी की पहचान होने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

18 अक्टूबर से थी लापता

इंस्पेक्टर रायपुर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि किशोरी नेपाल के गोरखा जिले से 18 अक्टूबर से लापता है। उसके परिजनों ने उसके प्रेमी पर उसे अगवा करने का मुकदमा नेपाल में दर्ज कराया है। रायपुर पुलिस ने बताया कि प्रेमी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि जिसके घर से किशोरी मिली है वह भी आरोपित के रिश्तेदार हैं। किशोरी को लेकर संस्था शुक्रवार को ही नेपाल के लिए रवाना हो गई। मुकदमा नेपाल में पंजीकृत होने के कारण किशोरी का मेडिकल भी नेपाल पुलिस की कराएगी।

Crime News inextlive from Crime News Desk