8 जुलाई को सिटी के 52 सेंटर्स पर हुई थी नेट

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट की एक सेंटर की कैंसिल परीक्षा को सप्ताह के अंदर कराने का दावा करने वाला सीबीएसई अपने ही दावे में फेल हो गया। 8 जुलाई को सिटी में नेट के आयोजन के दौरान एक सेंटर एसपी कान्वेंट स्कूल में जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद सीबीएसई की रीजनल डायरेक्टर श्वेता आरोड़ा ने सेंटर की परीक्षा कैसिल करने की घोषणा करते हुए प्रेसकांफ्रेंस करके एक सप्ताह के अंदर फिर से उक्त सेंटर की परीक्षा कराने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर फिर से उक्त सेंटर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाएगा। जिसके बारे में परीक्षार्थियों को मैसेज के जरिए जानकारी भी दी जाएगी। उसके बाद एक सप्ताह बीतने के बाद भी सीबीएसई की ओर से नेट के पुर्न आयोजन के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हो सका।

सीबीएसई के अपने बहाने

एक सेंटर की परीक्षा कैंसिल करने के बाद उक्त सेंटर पर फिर से परीक्षा कराने में हो रही देरी को लेकर सीबीएसई का अपना तर्क है। सीबीएसई की रीजनल डायरेक्टर श्वेता अरोड़ा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से कंपार्टमेंट एग्जाम शुरू होने है। जिसकी तैयारियां फिलहाल बोर्ड की तरफ से की जा रही है। कंपार्टमेंट एग्जाम के कारण ही नेट की कैंसिल की गई परीक्षा के फिर से आयोजन को लेकर समय लग रहा है। कंपार्टमेंट एग्जाम खत्म होने के बाद एसपी कान्वेंट सेंटर पर कैंसिल हुई नेट के फिर से आयोजन की व्यवस्था की जाएगी। जिसके बारे में परीक्षार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। जिससे उनका किसी भी प्रकार से नुकसान ना हो।