RANCHI: जूनियर चैंबर इंटरनेशनल(जेसीआई) रांची की नई टीम को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में रविवार को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष राकेश जैन व सचिव सौरभ साह बने। चीफ गेस्ट एसएसपी अनीश गुप्ता थे। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और ऊर्जावान युवाओं की जरूरत बताई ताकि राज्य का विकास हो सके। मौकेपर संस्था ने अपनी मासिक पत्रिका जेनिथ, कैलेंडर व फोन डायरेक्टरी का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने नए अध्यक्ष और टीम को शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से रांची के पूर्व राज्य अध्यक्ष हेमंत जैन, राकेश मुरारका, नारायण मुरारका, अनूप अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, आनंद धानुका, अभिनव मंत्री, मनीष रामसीसरिया, गौतम कुमार मौजूद थे।

2019 में होगा कई काम

जेसी राकेश जैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपना विजन 2019 पेश किया। कहा कि वो अपने कार्यो से संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा। मौके पर जेसीआई रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष जेसीरेट दीपा बंका व जेसीलेट राधिका चप्परिआ ने भी शपथ ग्रहण किया।

ये है नई टीम

अध्यक्ष: राकेश जैन

सचिव: सौरभ साह

उपाध्यक्ष: आलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, निखिल मोदी, सिद्धार्थ जायसवाल, पंकज साबू।

कोषाध्यक्ष: अमित खोवाल

संयुक्त सचिव: विनय मंत्री

प्रवक्ता: मयंक अग्रवाल

निदेशक: अभिषेक मोदी, अनुभव अग्रवाल, आशीष भल्ला, अरविन्द राजगढि़या, चेतन जैन, देवेश जैन, मयंक अग्रवाल, निशांत मोदी, नितेश अग्रवाल, नितिन मोदी, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत पटोदिया, प्रतीक जैन, रितेश गुप्ता, रोबिन गुप्ता, रौनक बगरिया, सौरव साबू, शिव तनेजा, विक्रम चौधरी, विवेक मोदी।