- बीएचयू कैंपस से ट्रामा सेंटर तक बनाया गया लिंक रोड, एक्टिंग वीसी ने किया उद्घाटन

VARANASI

बीएचयू कैंपस व ट्रामा सेन्टर को पेशेंट फ्रेंडली बनाने की दिशा में प्रबंधन ने एक खास पहल की है। पेशेंट्स को मेन रोड पर लगने वाले जाम से निजात के लिए कैंपस के मेनगेट से ट्रामा सेन्टर तक एक लिंक रोड का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को बीएचयू के एक्टिंग वीसी डॉ नीरज त्रिपाठी ने किया। उपस्थित अधिकारियों ने सम्पर्क मार्ग का अवलोकन कर मरीजों को उपलब्ध होने वाली सुविधा का जायजा लिया। इस अवसर पर फाइनेंस ऑफिसर डॉ श्यामबाबू पटेल, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो एमके सिंह, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ल, ट्रामा सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो संजीव कुमार गुप्ता, डॉ ओपी राय, एसएस हॉस्पिटल के एमएस डॉ ओपी उपाध्याय आदि मौजूद थे।

सिर्फ एंबुलेंस ही दौड़ेगी

लगभग 225 मीटर लम्बे इस मार्ग पर डामरीकृत रोड बनाने के साथ-साथ एमएमवी की तरफ ऊंची दीवार बनायी गयी है। इस मार्ग पर केवल मरीजों को ही लेकर एम्बुलेन्स जा सकती है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी व ट्रामा सेन्टर से जाने वाले लोग इस मार्ग का पैदल चलने में उपयोग कर सकते हैं। मार्ग के दोनों तरफ गेट तथा बैरीकेडिंग लगायी गयी है। यहां पर्याप्त विद्युत के साथ-साथ चैबीसों घण्टे सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं।