CHAIBASA: नेशनल हाईवे-75 में ट्रेलर गाडि़यों के जाम के कारण मंगलवार की सुबह 6 बजे से स्कूली च्च्चों को स्कूल पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। विशेष तौर पर चाईबासा-टाटा मार्ग पर अवस्थित सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को जाम से जूझना पड़ा। स्कूल बसों के जाम में फंस जाने के कारण च्च्चे विलंब से स्कूल पहुंचे। बस स्टॉप पर च्च्चों को छोड़ने आए अभिभावक सुबह 6 बजे से ही स्कूल बस के आने के इंतजार में च्च्चों को लेकर खड़े रहे। बस निर्धारित समय से आधा घंटा देर बाद भी नहीं पहुंची तो कई अभिभावकों ने टोटो में बैठाकर च्च्चों को स्कूल भेजा जबकि कई अभिभावकों को स्वयं च्च्चों को छोड़ने के लिए स्कूल जाना पड़ा। एक अभिभावक सुनील कुमार ने कहा कि मंगलवार को उनके बेटे की परीक्षा थी। पत्नी बेटे को छोड़ने के लिए 6.30 बजे से ही बस स्टॉप पर बस के आने का इंतजार कर रही थी। बस 7.30 बजे तक भी जब नहीं आए तो च्च्चे को लेकर घर आ गई। इसके बाद उन्हें च्च्चे को छोड़ने जाना पड़ा। न तो स्कूल प्रबंधन और न ही बस चालक ने बस के बारे में किसी भी अभिभावक को सूचना नहीं दी। इधर, स्कूल बस के चालकों ने बताया कि टाटा रोड पर जाम में बस फंस गई थी। इस वजह से विलंब हुआ।