रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

58 दिन के लंबे अफ्रीकी दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका होगा। यह एक ट्राई सीरीज होगी जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। भारत, श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश तीसरी टीम होगी जो खिताबी जंग के लिए आपस में भिड़ेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। इस दौरे पर टीम इंडिया के मौजूदा 6 खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मैच हार्दिक पांड्या ने खेले। उन्होंने दौरे के सभी 12 मैच खेले, इसलिए उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है। ये दोनों भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इनके आराम की बात भी की जा रही थी। इस दौरे पर छह खिलाडिय़ों को फिर से मौका दिया गया है। इनमें केएल राहुल, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर,  मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत शामिल हैं।

ट्रांइगुलर सीरीज में मंगलवार से आमने-सामने इंडिया,श्रीलंका,बांग्‍लादेश,यह है शेड्यूल

टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपिक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत।

क्यों खेली जा रही है यह सीरीज

श्रीलंका में यह ट्राई सीरीज यूं ही नहीं खेली जा रही। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं। इस खुशी में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के साथ मिलकर एक ट्राई सीरीज आयोजित करवाई। ये सीरीज राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेली जाएगी। इसमें प्रत्येक टीम एक दूसरे से 2-2 मैच खेलेंगी। लीग में आगे रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी।

ट्रांइगुलर सीरीज में मंगलवार से आमने-सामने इंडिया,श्रीलंका,बांग्‍लादेश,यह है शेड्यूल

निडास ट्रॉफी का यह है शेड्यूल

तारीख              मैच

6 मार्च        इंडिया vs श्रीलंका

8 मार्च        इंडिया vs बांग्लादेश

10 मार्च      श्रीलंका vs बांग्लादेश

12 मार्च      इंडिया vs श्रीलंका

14 मार्च      इंडिया vs बांग्लादेश

16 मार्च      श्रीलंका vs बांग्लादेश

18 मार्च      फाइनल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk