हिंसा के बाद पुलिस ने लगाया कर्फ्यू
जोस (एएफपी)।
नाइजीरिया के प्लेटू प्रांत के बारिकिन लाडी क्षेत्र में किसानों और खानाबदोश चरवाहों के बीच हिंसा भड़क गई है। इसमें अब 86 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने हिंसा को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्लेटू के पुलिस कमिश्नर अंडी एडी ने बताया कि पिछले गुरुवार को फुलानी समुदाय के चरवाहे अपने पशुओं को बारिकिन लाडी क्षेत्र के हेइपांग में घास चराने ले गए थे। इससे नाराज बेरोम गांव के किसानों ने उन पर हमला कर पांच चरवाहों की हत्या कर दी।

दो बच्चों को जान से मार दिया
इसके जवाब में अगले दिन आरंगई और मांगु गांव में चरवाहों ने बेरोम किसानों के दो बच्चों को जान से मार दिया। चरवाहों ने शनिवार को फिर बेरोम पर बड़ा हमला बोला। इसमें 86 लोग मारे गए। गौरतलब है कि नाइजीरिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले दोनों समुदायों के बीच जमीन और संसाधनों को लेकर कई बार हिंसा हुई है। इसके अलावा बता दें कि इस हिंसा के बाद राष्ट्रपति बुहारी पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह भी फुलानी हैं इसलिए आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

नाइजीरिया में बम धमाका, 60 से अधिक लोगों की मौत

तीन साल बाद बोको हराम के कब्जे से छूट कर आयीं 82 स्कूल छात्रायें

International News inextlive from World News Desk