एयरफोर्स वन में थी लेकिन कमरे में थे और भी लोग

हेली ने पोलिटिको पत्रिका से बातचीत में कहा कि यह बात पूरी तरह से झूठी है। निक्की हेली कहा, 'मैं एयर फोर्स वन पर एक बार ट्रंप के साथ थी और उस समय वहां मेरे अलावा और कई लोग थे। मैं ओवल आफिस में भी राष्ट्रपति के साथ चर्चा करती रही हूं लेकिन कभी अकेले उनके साथ नहीं रही।' हेली 'फायर एंड फ्यूरी' किताब में लेखक माइकल वुल्फ के लगाए गए आरोपों का जवाब दे रही थीं।

ट्रंप के साथ अफेयर पर भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत ने दिया यह जवाब

दावा! तो ट्रंप को गंवानी होगी राष्ट्रपति की कुर्सी, भारतीय मूल की यह महिला है योग्य उत्तराधिकारी

झूठा वार और नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे लोग

उन्होंने कहा कि अपने जीवन के हर पड़ाव पर ये नोटिस किया है कि जब कभी भी आप खुले दिल-दिमाग और मजबूती से अपनी बातें रखते हैं जिस पर आप विश्वास करते हैं तो बहुत कम ही लोग होते हैं जो आपको और आपकी बातों को सही तरीके से समझते हैं। आधे से अधिक लोग इसे गलत तरीके से लेकर आप पर ही झूठा वार करते हैं और आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।

ट्रंप के साथ अफेयर पर भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत ने दिया यह जवाब

'मोदी' को अपनी फ्रेंडशिप पार्टी में नहीं बुलाया 'ट्रंप' ने, सिर्फ 8 देशों को किया इनवाइट

अमेरिकी कैबिनेट में शामिल होने वाली पहली भारतवंशी

हेली किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के कैबिनेट स्तर के पद में शामिल होने वाली पहली भारतवंशी हैं। वह करीब एक दशक से राजनीति में हैं और साउथ कैरोलिना की गवर्नर भी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस तरह के आरोपों का सामना कर चुकी हैं। जब वह सांसद और गवर्नर थीं तब भी ऐसा हो चुका है। हेली ने कहा कि जब कभी भी ऐसा हुआ है, इससे उन्हें और मजबूती से लडऩे की ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि वह अपने जैसी अन्य दूसरी महिलाओं के लिए काम करेंगी जो उनके पीछे हैं।

ट्रंप के साथ अफेयर पर भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत ने दिया यह जवाब

इन 10 महिला नेताओं की खूबसूरती देखने के लिए लग जाती है भीड़

International News inextlive from World News Desk