नागपुर  (पीटीआई)। सरकार के साथ कुछ मांगों को लेकर असहमति होने से इधर बीते आठ दिनों से ट्रक मालिकों ने हड़ताल कर रखी थी। देश भर में एक साथ लाखों ट्रकों के पहिए थमने से काफी नुकसान हो रहा था। हालांकि आज रात यह हड़ताल समाप्त हो गई है। हड़ताल समाप्त होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ट्रकों की इस हड़ताल से आम जनमानस परेशान हुआ। इस पर खेद है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच हड़ताल समाप्त करने को लेकर कई दौर की बातचीत हुई। खुशी की बात ये है कि इस बातचीत में सफलता मिली। ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस का हड़ताल समाप्त करने के फैसले का स्वागत है।

सरकार ट्रांसपोर्टरों की मांगों के प्रति संवेदनशील
ट्रक मालिकों ने सरकार की अपील को माना और अपनी हड़ताल वापस ले ली है। सरकार ट्रांसपोर्टरों की मांगों के प्रति संवेदनशील है। ऐसे में बैठक में बची हुई मांगों को विचार-विमर्श करने के बाद बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। इन मांगों पर चर्चा करने के लिए एक कमेटी भी गठित की जा चुकी है। बता दें कि बीते आठ दिनों से देश भर में 93 लाख ट्रक चालक इस हड़ताल से जुड़े होने का दावा कर रहे थे। ट्रकर्स की मांगे थी कि डीजल की कीमतें कम की जानी चाहिए। टोल प्लाजा पर बैरियर बंद होना चाहए। ट्रांसपोर्टरों पर टीडीएस खत्म किया जाना चाहिए।  इसके अलावा ट्रकर्स को थर्ड पार्टी बीमा में जीएसटी की छूट मिलनी चहिए।

खत्म कर दो हड़ताल वरना भूखे मर जाएंगे

कल से दवा सब्जी भी बंद

 

National News inextlive from India News Desk