सपा सुप्रीमो ने की घोषणा

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद गठबंधन की ओर से सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर दी है। कल दिल्ली में हुई मीटिंग में सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने बताया था कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के रूप में जो रुकावट पैदा हो रही थी उसे सुलझा लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि सीएम पद पर किसकी उम्मीदवारी होगी यह बात चुनाव के बाद तय की जाएगी। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही राजनीतिक समीकरण कुछ ऐसे बदले कि आज मुलायम सिंह यादव ने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर दी।

लालू ने कहा जहर पीने को तैयार

इसके घोषणा पर लालू यादव ने कहा कि हमारी प्रायॉरिटी बीजेपी की बढ़ती हुई दहशत को रोकना है। उन्होंने कहा कि हम सब सांप्रदायिकता के विरोध में एकजुट हुए हैं। नीतीश कुमार के साथ मतभेदों पर लालू ने कहा कि यह भी ठीक है कि उनके और नीतीश कुमार के बीच मतभेद रहे हैं। लेकिन यह सब चलता रहता है और अब सब ठीक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राज्य से बाहर निकालने के लिए वह जहर पीने तो तैयार हैं.

सब लोग संभलकर बोलें

लालू यादव ने बोलते हुए कहा कि मेरे परिवार में किसी बच्चे को राजनीति में रुचि नहीं है. इसलिए हमने मुलायम सिंह यादव को फैसला लेने का अधिकार दे दिया है. इसके साथ ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि हम सभी को बीजेपी को राज्य से बाहर निकालना है इसलिए अब सभी लोग जरा संभलकर बयानबाजी करें.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk