PATNA: सीएम ने शासी निकाय की बैठक में पुलिस और परिवहन विभाग को कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि बिना वजह हार्न बजाने वालों पर कार्रवाई की जाए इस दिशा में परिवहन विभाग कार्रवाई करें। लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी काम होना चाहिए। एंबुलेंस को छोड़कर सभी वाहनों से हूटर और सायरन हटाना सुनिश्चित किया जाए। बिहार विकास मिशन की बैठक में कई महकमों ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन दिए।

डिजिटल सर्वे पर भी चर्चा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण अधिनियम (2011) के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन भू-लगान, डिजिटल सर्वे मानचित्र, अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल देहानी, आधुनिक अभिलेखागार तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड की आधार सीडिंग, नया राशन कार्ड निर्गत किए जाने की गति, खाद्यान्न उठाव, राज्य के सभी जन वितरण दुकानों के आधुनिकीकरण, अनुश्रवण व साफ्टवेयर आदि के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने हरित आच्छादन, वेटलैंड क्षेत्र का संरक्षण एवं विकास, जलवायु परिवर्तन के लिए कार्य योजना, प्रदूषण नियंत्रण की अद्यतन स्थिति, एसटीपी अधिष्ठापन, पार्को का विकास एवं राजगीर जू सफारी के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई क्षमता के सृजन, पुनस्र्थापन, जल निस्सरण की योजना, कमांड क्षेत्र विकास, अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के सृजन के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। वहीं लघु जल संसाधन विभाग ने भूगर्भ जल प्रबंधन के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया। सहकारिता विभाग ने अनाज की भंडारण क्षमता, किसान क्रेडिट कार्ड, चावल मिल सह गैसीफायर, ड्रायर सहित चावल मिल की स्थापना, जैविक सब्जी उत्पादन, बिहार राज्य फसल सहायता योजना व मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। कृषि विभाग ने कृषि रोड मैप की अवधि में चावल, गेहूं, मक्का, दलहन, तिलहन, सब्जी व फल के उत्पादन, उत्पादकता और बीज विस्थापन के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। शासी निकाय की बैठक में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,बिहार विकास मिशन के निदेशक विनय कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा व

कई महकमों के प्रधान सचिव उपस्थित थे।