आवेदकों को नहीं मिल पा रहा आरसी का प्रिंट आउट

पिछले 18 दिन में करीब 10 हजार से अधिक आरसी जारी नहीं हो सकी हैं

Meerut। आरसी पेपर की कमी के चलते आरटीओ कार्यालय में रोजाना आने वाले सैंकड़ों आवेदकों को अब केवल तारीख दी जा रही है। विभाग में आरसी पेपर की कमी के चलते गत दिनों से आरसी काफी कम संख्या में जारी की जा रही थी। इस सप्ताह स्थिति और अधिक बिगड़ गई है।

रजिस्ट्रेशन हो रहा प्रभावित

आरटीओ कार्यालय में हालांकि अधिकतर काम ऑनलाइन हो चुका है बावजूद इसके अभी भी 40 प्रतिशत काम पेपर पर ही आधारित है। जैसे रजिस्ट्रेशन के बाद आरसी को अभी भी विभाग से ही जारी किया जाता है। गत माह से आरसी पेपर की सप्लाई न हो पाने के कारण आरसी जारी करने में भी परेशानी आ रही है।

10 हजार आरसी अधर में

आरसी पेपर की कमी के चलते पिछले 18 दिन में करीब 10 हजार से अधिक आरसी जारी नहीं हो सकी हैं। विभाग में रोजाना आरसी के लिए आवेदक चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें आरसी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आवेदकों को विभाग के काउंटर से केवल अगली तारीख देकर वापस भेजा जा रहा है।

आरसी पेपर की डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है लेकिन मुख्यालय स्तर पर ही कमी चल रही है। इसलिए अभी कुछ दिन यह परेशानी रहेगी।

श्वेता वर्मा, एआरटीओ

गत सप्ताह नई कार का रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन अभी तक आरसी जारी नहीं की गई है।

रियासत

ट्रैक्टर की आरसी लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन रोज मना कर देते हैं कि अभी बनी नहीं है।

शकील

आरसी नहीं दे रहे हैं। काउंटर से 25 जुलाई के बाद की तारीख मिली है।

साहिल