कोरियाई पीपुल्स आर्मी के प्रमुख थे री

दक्षिण कोरियाई मीडिया में आई खबरों के अनुसार देश के नेता किम जोंग उन द्वारा सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के क्रम में विभिन्न लोगों को दी जा रही मौत और कैद की सजा की श्रृंखला में यह ताजा घटना हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप संवाद समिति ने उत्तर कोरियाई मामलों के जानकार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी के प्रमुख रि योंग गिल को राजनीतिक धड़े का गठन करने और भ्रष्टाचार के दोष में इस महीने के आरंभ में मौत की सजा सुनाई गई है।

परमाणु परीक्षण के बाद दी गई फांसी

उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट लॉन्च के बाद से ही कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिती थी। जिसके बाद सेना प्रमुख को मौत की सजा दिए जाने की सूचना है। किम जोंग उन के साथ री उनके निरीक्षण दौरों पर नजर आते थे। हाल ही में हुई महत्वपूर्ण पार्टी बैठक और रविवार को रॉकेट लांच के बाद समारोह संबंधी सरकारी मीडिया की हलिया खबरों में उनका नाम स्पष्ट रूप से गायब नजर आया।

जारी है किम का आतंक

योनहाप ने सूत्रों के हवाले से कहा कि री को दी गई मौत की सजा दिखाती है कि किम जोंग उन देश की शक्तिशाली सेना पर अपनी पकड़ के संबंध में असुरक्षित महसूस करते हैं। यह दिखाता है कि किम की सत्ता में आतंक अभी भी जारी हैं।

International News inextlive from World News Desk