-संडे को बटलर प्लाजा के सामने एक युवक को काटा

BAREILLY :

शहर में आवारा घोड़ों ने आंतक मचा रखा है। न्यूज पेपर में छपी न्यूज और पब्लिक लगातार नगर निगम में शिकायत लेकर पहुंच रही है। इसके बाद नगर निगम आवारा घोड़ों को पकड़ने की जहमत नहीं उठा पा रहा है। फ्राइडे को परेशान एक पीडि़त कप्तान आफिस घोड़ों को पकड़वाने की शिकायत लेकर पहुंचा था। सैटरडे को मामला कमिश्नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने पशु पालन विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने घोड़े पकड़वाने का आदेश्ा दिया है।

इंदिरा नगर के पार्षद को काटा

ज्ञात हो शहर के कलेक्ट्रेट, जेल रोड और सर्किट हाउस सहित हेड पोस्ट आफिस और संडे को बटलर प्लाजा के सामने घोड़े ने सोमेश निवासी जाटव पुरा और शहर के रहने वाले बृज बिहारी को पटेल चौक पर काट लिया। घोड़े ने ब्रजबिहारी के हाथ चबा लिया जबकि सोमेश की पीठ में काट लिया। आसपास के लोगों ने ब्रजबिहारी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं सोमेश ने अपना इलाज मिशन हॉस्पिटल में कराया। जिसके बाद वह घर पहुंचे। वहीं सैटरडे को घोडे ने सर्किट हाउस के पास सतीश कातिब का हाथ काट लिया है। वह सर्किट हाउस के पास किसी काम से शाम को पहुंचे थे।

========

घोड़ों के काटने की सूचना मिलते ही पशु पालन विभाग को घोड़ों को पकड़ने के लिए पत्र लिखा है। घोड़ों को पकड़ लिया जाएगा।

रणवीर प्रसाद, कमिश्नर बरेली