इससे पहले वह करीना कपूर के साथ एजेंट विनोद के सांग ‘दिल मेरा मुफ्त का’ में दिखी हैं. फिलहाल मरयम का लेटेस्ट सांग ‘प्रीतम प्यारे’ म्यूजिक चाट्र्स में काफी ऊपर पहुंच चुका है.


बॉलीवुड में आइटम गर्ल होना कैसा लगता है?


प्रभुदेवा के साथ काम करना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था. वह बहुत अच्छे हैं. ये सांग बहुत हाई एनर्जी वाला है इसलिए इसके लिए स्टेमिना चाहिए था. एक सीक्वेंस है जिसमें मुझे जमीन पर रोल करना था. फ्लोर काफी सख्त थी और मैंने नी कैप्स नहीं पहने हुए थे. मुझे अच्छी खासी खरोंचें आईं. एक आइटम गर्ल होना भी आसान काम नहीं है.


हिंदी फिल्मों की ओर झुकाव कैसे हुआ?


मेरे पैरेंट्स को हिंदी फिल्में काफी पसंद थीं. मैं अमिताभ बच्चन और दूसरे कई एक्टर्स की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं. बचपन में मैं शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में मजे से देखती थी. हिंदी फिल्मों में काम करना मेरा सपना था. मैंने सपने का पीछा किया और यहां तक आ गई.


डांस का मुकाम कब आया?


मैं हमेशा डांस एंज्वॉय करती थी. मैंने डांस की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली है मगर स्वीडेन में कुचीपुडी और कथक सीखा है. मगर मैंने उन्हें बहुत आगे ले जाने की कोशिश नहीं की क्योंकि मुझे बॉलीवुड डांसिंग में करियर बनाना था. बाद में मैंने वहां एक डांस स्टूडियो खोला और लोगों को बॉलीवुड के झटके-मटके सिखाना शुरू कर दिया.

आपका फेवरिट रेन डांस?


टिप टिप बरसा पानी. खास तौर पर वो सीन जिसमें अक्षय रवीना की साड़ी पकड़ते हैं और वह घूमकर उनकी बांहों में आ जाती हैं. मुझे ताल में ऐश्वर्या का ग्रेसफुल डांस भी काफी अच्छा लगा है. शिफॉन साड़ी और बारिश एक बेजोड़ कॉम्बिनेशन लगता है.


शहर में अकेले होना कैसा है?


मैं एक इंडिपेंडेंट लडक़ी हूं और अपने लिए लड़ सकती हूं. मैं एक आइटम गर्ल के तौर पर नहीं जानी जाना चाहती बल्कि एक एक्ट्रेस बनना चाहती हूं.