कानपुर। बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यु करने से पहले ही, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 (SOTY 2) जो आज रिलीज़ हो रही है तारा सुतारिया एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं। तारा विल स्मिथ की लाइव-एक्शन रीमेक फिल्म अलादीन में राजकुमारी जैस्मिन की भूमिका के लिए अंतिम दावेदारों की सूची में शामिल थीं। इस बारे में बात करते हुए वे खुद बताती हैं कि ये दुनिया बड़ी अजीब है। वे हॉलीवुड निर्देशक गाइ रिची के साथ कई महीनों से प्रशिक्षण ले रही थीं। ये लोग लंदन में वर्कशॉप कर रहे थे, जब विल वहां आये थे। सब तय था और जल्द ही तारा उनसे मिलने वाली थीं, लेकिन फिर, इसके बजाय उन्होंने मुंबई आकर SOTY 2 का ऑफर स्वीकार कर लिया।

किस्मत की बातें
उसके आगे की बात करते हुए तारा की हंसी नहीं रुकती। खास तौर पर जब वे विल स्मिथ के स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 का हिस्सा बनने के बाद स्पेशल नंबर की शूटिंग करने का जिक्र करती हैं। तारा मानती हैं कि इस हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिलना उनकी डेस्टिनी में लिखा था। सुतारिया अपने डिज्नी सिटकॉम का पार्ट बनते बनते करण जौहर की नायिका बनने की अपनी यात्रा को एक अनोखा अनुभव मानती हैं। उनका मानना है कि करण और उनके बीच अजीब सी बांडिंग है, जिसका एक नमूना है दोनो का पसंदीदा गीत लग जा गले। तारा खुद भी एक प्रशिक्षित गायिका हैं। अपने सह-कलाकारों टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ जो स्टार किड्स हैं, के बीच क्या वह खुद को बाहरी महसूस करती हैं। ये पूछने पर वो ऐसी किसी बात से इंकार करते हुए कहती हैं कि उनके पास ऐसा मानने की कोई वजह नहीं है। वे कहती हैं कि शो बिजनेस बेहद कंप्टेटिव और क्रूर है, और ये मानना मूर्खता होगी कि दर्शक किसी नाकाबिल शख्स को स्वीकार करेंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk