दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में न्यूज पब्लिस होने के बाद जागा यूपी बोर्ड

परीक्षकों के लिए स्मार्ट फोन के प्रयोग पर रोक के लिए लगा नोटिस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड कापियों के मूल्यांकन को लेकर जारी गाइड लाइन में कापियों के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों के स्मार्ट फोन के यूज को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. इसके बावजूद मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षक लगातार स्मार्ट फोन का यूज करते देखे जा रहे थे. इसे लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में फोटोग्राफ के साथ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई. इसके बाद यूपी बोर्ड की नींद खुली और बोर्ड की तरफ से सूबे के सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर स्मार्ट फोन के यूज को प्रतिबंधित करने का निर्देश फिर जारी किया गया.

चस्पा किया गया नोटिस

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद बोर्ड के निर्देश का असर रविवार को मूल्यांकन केन्द्रों पर भी देखने को मिला. मूल्यांकन केन्द्र वाले क्लासरूम से लेकर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन के दौरान स्मार्ट फोन के प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का नोटिस लगाया गया. राजकीय इंटर कालेज में मूल्यांकन कार्य में जुटे परीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मूल्यांकन के दौरान वे अपने स्मार्ट फोन का यूज नहीं करेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल और उप परीक्षा नियंत्रक की ओर से नोटिस तैयार कराकर क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर चस्पा किया गया. जीआईसी के प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी रिमाइंडर के बाद टीचर्स को चेतावनी दी गई. टीचर्स से स्पष्ट कहा गया कि मूल्यांकन के दौरान बोर्ड की तरफ से बनाए गए नियमों का पालन किया जाए.