गूगल मैप स्पेस पर दिखेगा पूरा सौरमंडल
गूगल मैप हमें सालों से अपनी धरती के कोने कोने के ऐसे दर्शन करा रहा है, जिन्हें किसी दूसरे तरीके से देख पाना मुमकिन ही नहीं है। अब गूगल ने नासा के साथ मिलकर एक और कमाल किया है। नासा के कैसिनी मिशन और कई बड़े मिशन से मिली हजारों लाखों तस्वीरो के डेटा को गूगल ने अपने स्पेस प्रोग्राम में लॉन्च् किया है। जिसके द्वारा हम अपने चंद्रमा से लेकर मंगल, शनि, प्लूटो समेत कई ग्रहों की सैर कर सकते हैं। अथाह अंतरिक्ष के ये नजारे वाकई गजब हैं। गूगल स्पेस सर्विस में हम क्या और कैसे देख सकते हैं। आइए जानते हैं।

अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्‍लिक पर,मार्स से लेकर प्‍लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर


फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब 

कैसिनी और ISS की नजर से ऐसा दिखता है अंतरिक्ष
20 साल पहले नासा ने कैसिनी मिशन लॉन्च किया था। इतने लंबे सफर के दौरान कैसिनी ने हमारी धरती के सौरमंडल के तमाम ग्रहों को की लाखों ऐसी तस्वीरें खींची हैं, जिनमें वो अथाह अंतरिक्ष कितना रहस्यमयी और खूबसूरत दिखता है। नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के ऐसे ही कई स्पेस मिशन में ली गईं तस्वीरें आप गूगल मैप स्पेस के 3डी व्यू में देख सकते हैं।

अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्‍लिक पर,मार्स से लेकर प्‍लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर

 


इस पावरबैंक से तो पूरे घर को बिजली मिल जाएगी, वो भी 12 सालों तक, कीमत उड़ा देगी होश

 

ISS यानि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की 3D सैर
गूगल मैप स्पेस में आप अपने कंप्यूटर पर एक माउस क्लिक के द्वारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के भीतर का चौंकाने वाला 3डी व्यू देख सकते हैं। चांद पर सक्सेसफुल लैडिंग के 48 साल पूरे होने के खास मौके पर गूगल मैप स्पेस और नासा ने ISS की कार्यप्रणाली और वैज्ञानिकों की जिंदगी को 3डी व्यू में देखने का शानदार मौका दिया है। गूगल मैप स्पेस में आप ISS का पूरा सिस्टम बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं। Source

अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्‍लिक पर,मार्स से लेकर प्‍लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर

कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk