हैंड हेल्ड मशीन लेकर लोगों के घर पहुंचेंगे टैक्स इंस्पेक्टर

कर निरीक्षकों को हैंड हेल्ड मशीन चलाने का दिया गया प्रशिक्षण

ALLAHABAD: अब भवन स्वामी घर बैठे किश्तों में हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। क्योंकि अब नगर निगम टैक्स इंस्पेक्टरों को हैंड हेल्ड मशीन देने जा रहा है। इसका डेमो सोमवार को नगर आयुक्त कार्यालय में टैक्स इंस्पेक्टरों को दिखाया गया।

टैक्स वसूली की समीक्षा

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने डेमो के दौरान ही हाउस टैक्स वसूली की समीक्षा की। जोन एक, तीन और पांच में धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हैंड हेल्ड मशीन से फ्राड की संभावना खत्म होगी। सारी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी, पेमेंट होते ही रकम नगर निगम के खाते में पहुंच जाएगी।

इंस्पेक्टरों का मिलता रहेगा लोकेशन

टैक्स कलेक्शन के लिए निकले इंस्पेक्टर कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इसका लोकेशन नगर निगम मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को मिलता रहेगा। क्योंकि हैंड हेल्ड मशीन जीपीएस सिस्टम से लैस है।

हैंड हेल्ड मशीन के फायदे

- घर बैठे लोग जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स

- हैंड हेल्ड मशीन से टैक्स संबंधी सारा डाटा ऑनलाइन जुड़ा रहेगा

- टैक्स इंस्पेक्टर भवन स्वामी को बिल के बारे में बता सकेंगे

- भवन स्वामी तत्काल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नकद टैक्स जमा कर सकेंगे

- हैंड हेल्ड मशीन से किश्त में भी हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे