-साढ़े पांच हजार कामन सेंटर के जरिए दी जाएगी सुविधा

क्कन्ञ्जहृन्: ग्रामीणों को केंद्र और बिहार की योजनाओं की जानकारी के लिए जल्द ही सूबे में साढ़े पांच हजार कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह बातें डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में भी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मीडिया, सोशल मीडिया पर आयोजित वर्कशॉप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र व राज्य की योजनाओं का फेसबुक, ट्वीटर पर प्रचार करें तथा विरोधियों को शालीन भाषा और तथ्यों के साथ मजबूती से जवाब दें। उन्होंने कहा कि 245 करोड़ की लागत से बिहार के 300 से ज्यादा डिग्री व पीजी संस्थानों में मुफ्त वाई-फाई की सेवा दी गई है। स्टूडेंट्स सही काम के लिए वाई-फाई सेवा यूज करें।

90 हजार करोड़ रुपए की हुई बचत

डिप्टी सीएम ने कहा कि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के साथ ही सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों के आधार से जोड़ा जा रहा है। देश में डीबीटी के जरिए 30 करोड़ लोगों को राशि हस्तांतरित की गई है जिससे 90 हजार करोड़ की बचत हुई है। इस अवसर पर संगठन महामंत्री नागेंद्र ने कहा कि युवा मोर्चा को बूथ स्तर पर सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। हर बूथ पर एक ग्रुप बनाकर मतदाताओं को जोड़ने का काम करें। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जिलों में 50-50 युवाओं की टीम बनाई जाएगी जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से नौजवानों को जोड़ने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को हर युवाओं तक पहुंचाने का काम करेंगी। प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, भाजयुमो की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा जोशी, भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय व राष्ट्रीय लीगल सेल सह संयोजक आदित्य शंकर भी कार्यशाला में मौजूद रहे।