कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई पहल करने जा रही है. वह उनके रोजगार पाने के रास्ते को काफी हद तक सरल बनाने की कोशिश में हैं. इसके लिए मारुति कंपनी 45 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से जुड़ने जा रही हैं. इस दौरान वह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी. जिनमें कंपनी वर्कशॉप भी खोलेगी. इन्हीं में कंपनी युवाओं को 50 दिन का प्रशिक्षण देगी. इसके बाद कंपनी उन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को इसका सर्टिफिकेट भी देगी. जिससे प्रमाणित हो जाएगा कि कंपनी के ऑटोमोबाइल स्किल इनहैंसमेंट सेंटर (एएसईसी) से प्रशिक्षण प्राप्त युवा रोजगार के लिए परफेक्ट हो गए हैं.

ऑटोमोबाइल में दक्ष लोगों की डिमांड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (सेवा) पंकज नरूला का कहना है कि वर्तमान दौर में देश में वाहनों की सख्ंया काफी तेजी से बढ़ रही है. जिससे बड़ी संख्या में कुशल ऑटोमोबाइल में दक्ष लोगों की डिमांड बढती जा रही है, क्योंकि वाहनों के बढ़ने से उनकी रिपेयरिंग आदि की जरूरते बढ़ रही हैं. इतना ही वाहनों के रखरखाव की भी समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कंपनी की इस पहल से वाहन कंपनियों और बेरोजगार युवाओं दोनों की जरूरते पूरी होगी. सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी के ऑटोमोबाइल स्किल इनहैंसमेंट सेंटर में प्रशिक्षण के बाद आसानी से रोजगार मिल जाएगा. कंपनी इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए योग्य प्रशिक्षक की नियुक्त भी करेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk