PATNA : विजय माल्या समेत कई ऐसे लोग है जिन्होंने बैंक से मोटी रकम लोन के तौर पर लिया और फिर फरार हो गए। इस प्रकार की घटनाओं से बैंकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर इनसाल्वेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड, 2016 लाया गया है। इसे लेकर बीआईए सभागार, पटना में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की चीफ गेस्ट एवं सीएनएलयू की वीसी जस्टिस मृदुला मिश्रा ने कहा कि यह एक नया कानून है, जिसकी जरूरत एक अर्से से महसूस की जा रही थी। उन्होंने इनसाल्वेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड 2016 का जिक्र करते हुए कहा कि अब बैंक का पैसा नहीं डूबेगा। वहीं क्रेडिटर्स को भी अपना दावा रखने का मौका भी मिलेगा। इसका आयोजन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से किया गया था।

मामलों का जल्द होगा निपटारा

चीफ गेस्ट जस्टिस मृदुला मिश्रा ने कहा कि नए कोड के बारे में दो बड़ी बातें हैं। एक तो इसके बारे में लोगों को जानकारी बहुत ही कम है। इसके कारण लोग इससे मिलने वाले सॉल्यूशन तक नहीं पहुंच पाते हैं। दूसरी बात यह है कि कानून के तहत एक तय समय सीमा में बैंकक्रप्सी का मामला हल किया जाएगा। इस कोड के आने से पहले सालों से यह समस्या चलता ही रहता था।