-यह व्यवस्था लागू करने वाला बिहार देश का 15वां राज्य बना

-राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में मंगल पांडेय ने किया शुभारंभ

क्कन्ञ्जहृन्: अब बिहार में भी औषधि लाइसेंस ऑनलाइन मिलेंगे। यह प्रक्रिया देश के चौदह राज्यों में पहले से लागू है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में इसका शुभारंभ किया। यह सेवा एक्सएलएन साफ्टवेयर के माध्यम से दी जा रही है जिसे एनआइसी, गुजरात द्वारा विकसित किया गया है और एनआइसी, बिहार द्वारा संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औषधि लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से प्रशासन के कार्याें में पारदर्शिता आएगी तथा समय-सीमा के अंतर्गत लाइसेंस निर्गत करने के सभी कार्य निष्पादित किए जाएंगे। लोगों को लाइसेंस लेने के लिए बार- बार विभाग आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी स्थान से विभाग को ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। तीस दिनों में आवेदन पर समुचित निर्णय ले लिया जाएगा।

जांच प्रयोगशाला होंगे सुदृढ़

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि विभाग लोगों को गुणवत्तापूर्ण औषधि उपल?ध कराने की दिशा में पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था के साथ-साथ औषधि नमूनों की जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशालाओं को जरूरी उपकरणों एवं मानव संसाधन से सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अलावा केन्द्रीय औषधि प्रयोगशाला की स्थापना भी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौके पर कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह, बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक डॉ करूणा कुमारी, खालिद अरशद, रविन्द्र कुमार सिन्हा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर एएन झा आदि उपस्थित थे।