PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ा दी है। ये जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर दी। उन्होंने ये भी बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा ख्0क्8 का रजिस्ट्रेशन शुल्क ख्क् से फ्0 अक्टूबर के बीच स्वीकार किया जाएगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ फ्क् अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच शुल्क संबंधित स्कूलों के प्राचार्य जमा करा सकते हैं। इसके पूर्व शुल्क जमा की तिथि क्क् से क्8 अक्टूबर के बीच निर्धारित थी। विलंब शुल्क के साथ ख्8 अक्टूबर तक स्वीकार करना था। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रधान शुल्क जमा करने के लिए चालान डाटा संबंधित इंट्री सेंटर से ही प्राप्त करेंगे। एजेंसी प्रतिनिधि चालान की प्रति उपल?ध कराएंगे। एजेंसी द्वारा छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन आवेदन को

ऑनलाइन मिलने के बाद पूरी सूची

विद्यालय प्रधान को ख्क् से ख्8 अक्टूबर के बीच उपल?ध कराई जाएगी .इसमें किसी तरह की त्रुटि होने पर विलंब शुल्क के साथ सुधार फ्क् अक्टूबर से दो नवंबर के बीच सुधार कराया जा सकता है।