PATNA: चौक थाना के राजकीयकृत हाईस्कूल पटना सिटी के प्राचार्य के नाती परीक्षा खराब जाने पर डर से घर से लापता हो गया था। उसे पटना जंक्शन से बरामद किया गया। उसने बताया कि डर के कारण वह भाग गया था।

जेब में था महज ख्0 रुपए

प्रणव प्रत्यूष उर्फ शेखर टेढ़ी घाट स्थित सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में सेवेंथ का छात्र है। वह क्0 अक्टूबर को सुबह 7.फ्0 बजे घर से निकल पैदल चौक मोड़ पहुंचा। वहां से ऑटो से गायघाट और यहां से कुम्हरार जाने में रुपए खत्म हो गया। कुम्हरार से पैदल पटना जंक्शन पहुंच कर पूछताछ के बाहर वाले हिस्से में रहा। शाम में महावीर मंदिर में आरती के बाद प्रसाद खाकर पेट भरता था। रात जागकर बिताया। दूसरे दिन भूखे बिताया और शाम में फिर प्रसाद मांगकर खाया। रात में प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर बिताया। वह किसी को अपना परिचय नहीं देता था। चौक थाना के एसएचओ अशोक पांडेय द्वारा वहाट्सअप और एफबी ग्रुप पर इतना ज्यादा प्रचारित किया गया कि उसे साथी नामक एनजीओ ने पहचान कर अपने पास रखकर परिजनों को सूचना दी। तब उसे लाया गया। थाना में पूछताछ के बाद परिजन को सौंप दिया गया। प्रणव ने बताया कि हिन्दी और योगा को छोड़ कर अधिकांश पेपर में एग्जाम ठीक नहीं रहा। इसी कारण से घबड़ा कर वह भाग निकला था। राजकीयकृत हाई स्कूल पटना सिटी के प्राचार्य सह नाना शंभूनाथ तिवारी के सरकारी आवास पर ही रहकर प्रणव पढ़ाई करता है।

सोशल मीडिया पर छात्र के लापता होने की सूचना वायरल करना काम आ गया और बालक को दो दिन में बरामद कर लिया गया।

-अशोक पांडेय, एसएचओ, चौक थाना, जेल अधीक्षक