अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में भारत व मॉरीशस के प्रमुखों ने जतायी सहमति

VARANASI : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ आपसी सहयोग पर मीटिंग हुई। दोनों देशों के प्रमुखों ने आपसी सहयोग से विकास की राह तय करने पर सहमति जतायी। तय हुआ कि दोनों देश ऊर्जा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे और एक मजबूत अर्थव्यवस्था की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ायेंगे। दोनों नेताओं ने बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को आगे ले जाने के लिए भी प्रतिबद्धता जाहिर की। एक घंटे तक चली मीटिंग में व्यापक आर्थिक सहयोग साझेदारी समझौते (सीईपीसीए) को अंतिम रूप देने सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की पहल पर चर्चा हुई। मोदी और प्रविंद ने पर्यावरण के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच एक मजबूत मसौदे की जरूरत बतायी। दोनों ने माना पर्यावरण आज विश्व के सामने एक बड़ी चुनौती है। इस विषय पर हर किसी को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के साथ ही दोनों देशों के राजनयिक मौजूद रहे।