प्लेटफार्म-6 से गुरुवार की शाम बजे रवाना होगी एनआरआई स्पेशल

शाम छह से रात 12 तक आम पैसेंजर्स के लिए बंद रहेगा ये प्लेटफार्म

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: प्रयागराज आने वाले प्रवासी भारतीयों को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। एनआरआई स्पेशल ट्रेन बुधवार की शाम को और गुरुवार की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पहुंच जाएगी। ये कड़ी सुरक्षा में 24 जनवरी की शाम व रात को सफदरगंज रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को शाम छह बजे के बाद प्लेटफार्म नंबर छह से गुजरने वाली ट्रेनें अन्य प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दी जाएंगी। इस दौरान सात बजे से एनआरआई स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह से चलाई जाएंगी। प्लेटफार्म छह पर आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-8 पर, चौरी-चौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर नौ और शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच पर आएगी। एफओबी नंबर चार व प्लेटफार्म नंबर छह से प्लेटफार्म एक को जोड़ने वाला एफओबी भी 24 जनवरी को बंद रहेगा। सिविल लाइंस साइड से गेट नंबर सात आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा। गेट नंबर 6 से पैसेंजर्स की इंट्री होगी।