आठ घंटे की दूरी 13 से 15 घंटा में तय करेगी एनआरआई स्पेशल

एनसीआर ने जारी किया प्रवासी भारतीय स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल

तीनों इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर नए बने प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना होंगी

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: प्रयागराज एक्सप्रेस इलाहाबाद से नई दिल्ली 9.30 घंटा में, हमसफर एक्सप्रेस 8.05 घंटा में मगध एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 11 से 12 घंटा में जिस दूरी को तय करती है। वहीं 24 जनवरी की शाम प्रवासी भारतीयों को लेकर सफदरगंज रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होने वाली ट्रेन 13 से 15 घंटे लगाएगी।

3200 प्रवासी भारतीय करेंगे सफर
वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद करीब 3200 प्रवासी भारतीय 24 जनवरी की सुबह प्रयागराज पहुंचेंगे। संगम स्नान व भ्रमण के बाद प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। इन ट्रेनों की जारी की गई टाइम टेबल के अनुसार इनका ट्रैवल टाइम 13, 14 और 15 घंटा है।

सफदरगंज स्टेशन पहुंचेगी

- एनआरआई स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से नई दिल्ली नहीं बल्कि सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

- एनआरआई स्पेशल 00445 शाम 7 बजे इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से सफदरगंज रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। देर रात 11.00 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। दस मिनट के स्टॉपेज के बाद टुंडला और चिपियाना बुर्ज स्टेशन रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.35 बजे सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

- दूसरी स्पेशल ट्रेन 00447 शाम को 8.25 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

- तीसरी स्पेशल ट्रेन 00449 रात में 21.55 बजे इलाहाबाद जंक्शन से रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.15 बजे सफदरगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

- ट्रेन की एवरेज स्पीड 110 किलोमीटर का दावा किया जा रहा है। लेकिन इसका ट्रैवल टाइम 13 से 15 घंटा होना इसकी स्पीड पर सवाल खड़ा कर रहा है।

प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्पेशल ट्रेन में हमसफर एक्सप्रेस के कोच लगाए जाएंगे। 23 की रात व 24 की सुबह तक स्पेशल ट्रेन यहां पहुंच जाएंगी।

सुनील कुमार गुप्ता
पीआरओ, डीआरएम
इलाहाबाद मंडल

8.05

घंटे में प्रयागराज से दिल्ली पहुंचाती है हमसफर एक्सप्रेस

9.30

घंटे में प्रयागराज से दिल्ली तक की दूरी तय करती है प्रयागराज एक्सप्रेस

12

घंटा अधिकतम लेती हैं प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली अन्य सामान्य ट्रेनें

3200

प्रवासी भारतीय करेंगे प्रयागराज से रवाना होने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों में सफर

24

जनवरी की सुबह वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगे प्रवासी भारतीय

24

को पूरा दिन प्रयागराज में बिताने के बाद सभी शाम को दिल्ली रवाना होंगे