ALLAHABAD: सातवें वेतन आयोग से जुड़ी मांगों को लेकर शुक्रवार को होने वाली नर्सो की प्रदेश व्यापी एक दिनी हड़ताल का असर इलाहाबाद के सरकारी हॉस्पिटल्स पर भी पड़ सकता है। अगर नर्से हड़ताल पर गई तो मरीजों को परेशानी का सामना करना पडे़गा। हालांकि इस मामले में गुरुवार रात तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। एक ओर जहां एसआरएन हॉस्पिटल की नर्सो का कहना है कि वह नर्सो के प्रदेश स्तरीय संगठन के आहवान पर काम नहीं करेंगी। इस पर हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ। करुणाकर द्विवेदी ने कहा कि नर्सो के कार्य बहिष्कार पर जाने से जूनियर डॉक्टर्स, संविदा नर्स और वार्ड ब्वॉय से उनकी कमी की भरपाई की जाएगी। कॉल्विन हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि अभी तक उन्हें नर्सो की ओर से हड़ताल की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। बिना सूचना हड़ताल पर जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यही हाल डफरिन और बेली हॉस्पिटल का भी रहा। नर्से हड़ताल का दम ठोक रहीं हैं लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ऐसी किसी सूचना से इंकार कर रहा है।