-मरीजों की सेवा करने की ली शपथ

-वेबसाइट को भी किया गया लांच

RANCHI: रिम्स स्कूल आफ नर्सिग में सोमवार को स्टूडेंट्स की कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद हेल्थ सेक्रेटरी डॉ। नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि नर्स मरीजों की सेवा अच्छे से करें तभी वो जल्दी ठीक हो जाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने नर्सो को आगे बढ़ने को कहा। कैपिंग सेरेमनी में ही नर्सिग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटजेएनआरसीआरएएनसीएचआईडॉटकॉम को भी लांच किया गया। इससे नर्सिग काउंसिल अब पेपरलेस और कैशलेस हो जाएगा। इससे नर्सिग के स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी। मौके पर डायरेक्टर इन चीफ राजेंद्र पासवान, झासा के डॉ। विमलेश सिंह, डायरेक्टर डॉ। डीके सिंह, प्रिंसिपल थैयमा पीटी समेत अन्य मौजूद थे।

कल्चरल प्रोग्राम में बिखेरा जलवा

प्रिंसिपल थैयमा ने बताया कि इस दौरान सभी की ओथ सेरेमनी भी हुई। इसमें स्टूडेंट्स ने बिना किसी भेदभाव के मरीजों की सेवा करने की शपथ ली। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। इसमें नर्सिग स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा, वहीं कुछ अट्रैक्टिव गेम्स भी खेले।