- 15 लाख टेलीफोन व नेट सॉफ्टवेयर लगाने में हुए खर्च

- पांच लाख खर्च हुए स्टोन शिफ्टिंग व साज सज्जा पर

आगरा। बराक ओबामा का आगरा दौरा बेशक कैंसिल हो गया हो, लेकिन तकरीबन 20 दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा आगमन को लेकर चल रहीं तैयारियों में लाखों रुपये खर्च हो गए। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर निगम, एडीए समेत कई विभागों ने लाखों रुपये साज-सज्जा और तैयारियों में खर्च कर दिए। ताज प्रोजेक्ट के तहत ताज क्षेत्र के परिसर व वीआईपी रोड, पर सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट, होर्डिग, चौराहों पर डिसप्ले, ताज के पास स्टोन शिफ्टिंग का कार्य, फुटपाथ को संवारना एयरपोर्ट से लेकर ताज तक वीआईपी रोड को नीट क्लीन करने समेत अन्य कार्यो पर लाखों रुपये खर्च हो गए।

15 लाख टेलीफोन सेवा पर खर्च

ओबामा के आगरा दौरे को लेकर होटल आईटीसी मुगल में 45 टेलीफोन नेट सॉफ्टवेयर, 12 टेलीफोन लाइन खेरिया एयरपोर्ट पर लगाने के अलावा नेट सॉफ्टवेयर को लगाने में 15 लाख रुपये का भुगतान बीएसएनएल को किया गया। वहीं होटल ओबराय में भी नेट सॉफ्टवेयर लगाया जाना प्रस्तावित था। इसके अलावा पांच लाख रुपये ताज के वीआईपी रोड से स्टोन शिफ्टिंग, डक्ट कटिंग समेत साज-सज्जा के कार्यो पर खर्च हो गए। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग एडीए व नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरे, नगर निगम की साफ-सफाई आदि कार्यो पर खर्च हो गए।