कानपुर। ओडिशा के धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक कल शनिवार को एक साथ 7 हाथियों की मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि बिजली के तारों के संपर्क में आने से हाथियों का झुंड करंट की चपेट में आ गया था। इससे इनकी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

7 हाथियों की मौत से 9 अफसर बर्खास्त,सीएम बोले क्राइम ब्रांच करेगी जांच

मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया
नाराज क्षेत्रीय लोग बिजली विभाग व वन विभाग को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं शासन व प्रशासन ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार ने केंद्रीय विद्युत आपूर्ति यूटिलिटी के जूनियर इंजीनियर समेत अब तब 6 अधिकारियों और वन विभाग ने  3 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।

7 हाथियों की मौत से 9 अफसर बर्खास्त,सीएम बोले क्राइम ब्रांच करेगी जांच

दोषियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा
वहीं एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी काफी दुखी हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी दी है। उनका कहना है कि यह बड़ी घटना है। इस मामले की जांच होगी और जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।

जब स्वागत समारोह में हाथी से गिरे असम विधानसभा के ये माननीय, देखें वीडियो

हाथी के हौदे पर राम-लक्ष्मण, गजानन ने की अगुवाई

National News inextlive from India News Desk