उन्होंने कहा, ‘तैयारी अच्छी है. हम सभी फिट हैं और किसी को चोट नहीं लगी है. उम्मीद करते हैं कि विश्व चंैपियनशिप तक हम इस लय को बरकरार रखेंगे. जितने अधिक मुक्केबाज क्वालीफाई करेंगे, देश के पास ओलंपिक में पदक जीतने का मौका उतना ही अधिक होगा. हम जितनी जल्दी क्वालीफाई करेंगे, हमें तैयारी के लिए उतना अधिक समय मिलेगा.’

ओलंपिक पर विजेंद्र की नजर

वर्ल्ड सिरीज में लेंगे हिस्सा

विश्व चैंपियनशिप का आयोजन अजरबेजान के बाकू में 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा. विश्व चैंपियनशिप से पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंद्र अमेरिका में वल्र्ड सीरीज मैचों में हिस्सा लेंगे और इसके बाद फ्रांस में ट्रेनिंग कम  टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुक्केबाजों पर अपेक्षाओं का बोझ होगा. विजेंद्र ने कहा, ‘हमें इसे सकारात्मक तौर पर लेना होगा, लेकिन अति आत्मविश्वास से बचना होगा.’