ALLAHABAD: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक बार फिर विहंगम नजारे का एहसास शहरियों को दिखाई देगा। संगम नोज व रामघाट से लेकर नागवासुकि मंदिर और बलुआघाट बारादरी तक असंख्य दीपदान किया जाएगा। पूर्णिमा पर देव दीपावली का मुख्य आकर्षण संगम नोज पर रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से डेढ़ लाख दीपदान किया जाएगा। आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संगम नोज का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि देव दीपावली के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

 

संस्थाएं भी करेंगी भागीदारी

प्रशासन के अलावा कई संस्थाओं की ओर से दीपदान व आतिशबाजी के आयोजन की व्यवस्था की गई है। हरिहर गंगा आरती समिति द्वारा रामघाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता के संकल्प के साथ असंख्य दीपदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व सांसद श्यामाचरण गुप्त अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रयागराज सेवा समिति की ओर से नागवासुकि मंदिर के नीचे 11 हजार दीपदान किया जाएगा। कार्तिक आयोजन महोत्सव समिति द्वारा बलुआघाट बारादरी पर 21 हजार दीपदान व सांस्कृति कार्यक्रम होगा।