कानपुर। संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई, 1959 में वेटरन एक्टर सुनील दत्त के घर में हुआ था। संजय दत्त की मां नरगिस दत्त भी अपने समय की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। फिलहाल आप यहां देखें इनकी ये अनदेखी तस्वीरें।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- संजय दत्त का बैकग्राउंड फिल्मी था इस वजह से इन्हें लाइम लाइट में आने से पहले ही मीडिया का अटेंशन मिल गया जो उनके लिए नुकसान दायक रहा। संजय दत्त की पहली फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था और संजय नशे की लत में डूबे रहते थे।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- संजय की फिल्म 'रॉकी' की स्क्रीनिंग के कुछ ही दिन पहले नरगिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये संजय के फिल्मी करियर की पहली मूवी थी जो 1981 में रिलीज हुई थी। मां के जानें के गम में संजय ने अपनी पहली फिल्म के ब्लॉक बस्टर होने की खुशी भी सेलीब्रेट नहीं की।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- मां के देहांत के बाद संजय दत्त नशे की लत में खोए रहते और 1982 में अवैध रूप से एके 47 अपने पास रखने की वजह से वो जेल भी गए। बाद में पिता सुनील द्त्त ने उन्हें अमेरिका के एक नशा मुक्ति केंद्र में भेजा और संजय वहां से भी भाग निकले।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- इन सबके कुछ समय बाद संजय दत्त ने अपने एक्टिंग करियर की डूबती नाव को संभालने की कोशिश करते हुए 1986 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'नाम' में काम किया। इस फिल्म में संजय की एक्टिंग की बहुत तारीफ भी हुई।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें अपनी जिंदगी में एक प्यार की तलाश थी। ये प्यार संजय को अभिनेत्री रिचा शर्मा के रूप में मिला। कुछ समय तक दोनों का अफेयर चला और फिर दोनों ने 1987 में एक दूसरे से शादी कर घर बसा लिया।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- 1988 में संजय और रिचा की बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ। संजय का जीवन हंसी-खुशी बीत ही रहा था कि फिर पता चला की उनकी पत्नी रिचा को ब्रेन ट्यूमर है। कुछ ही समय बाद रिचा ने संजय को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- 1993 में संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' रिलीज हुई थी। उस वक्त संजय के हालात ऐसे थे कि उन्हें रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ खलनायक भी बोला जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। उस वक्त संजय दत्त को गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने पर सजा सुनाई गई थी और अंडरवर्ल्ड से उनके संपर्क होने की बात कही जा रही थी।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- खबरों की मानें तो संजय दत्त माधुरी दीक्षित के साथ भी रिलेशनशिप में रहे पर उनकी नशे की लत की वजह से इस रिलेशनशिप को कोई नाम नहीं मिल सका और माधुरी ने अमेरिका के एक फेमस डॉक्टर से शादी कर ली।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- 18 महीनें जेल में बिताने के बाद संजय दत्त ने जेल से बाहर आने की बात के लिए पिता पर जोर डालने लगे। फाइनली संजय को 1995 में कोर्ट से बेल मिल गई। संजय दत्त की लाइफ में एक नया मोड़ आया और उन्होंने एक्ट्रेस रिया पिलारी से 1998 में शादी कर ली और कुछ सालों बाद ही 2005 में तलाक ले लिया।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

- संजय दत्त ने इन दो शादियों के बाद तीसरी बार एक्ट्रेस और मॉडल मान्यता दत्त से प्यार हुआ और उन्होंने मान्यता से 2008 में शादी कर ली। करीब दो साल बाद मान्यता के दो जुड़वा बच्चे हुए एक बेटा और एक बेटी और फिर संजय की लाइफ नॉर्मल ट्रैक पर आ गई।

संजय दत्त की जिंदगी में ये तीन महिलाएं रहीं बेहद खास,इन पहलुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Review : बेचारे साहिब, बीवी और 'बाबा'

वीडियो : जैकी श्रॉफ ने बीच सड़क पर कार से उतर किया ऐसा काम, देख कर फटी रह जाएंगी आंखें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk