किसी व्यवधान सकुशल संपन्न हो गई
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा 2018 के पहले दिन छिटपुट अफवाहों को छोड़ दें तो परीक्षा बिना किसी व्यवधान सकुशल संपन्न हो गई। पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, पहले दिन 20 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। उधर, परीक्षा केंद्र ढूंढने में परीक्षार्थियों को जरूर खासी मशक्कत करनी पड़ी हालांकि, वे परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। परीक्षा को फुलप्रूफ तरीके से निपटाने को लेकर सभी संबंधित जिलों की पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ की सभी यूनिट बेहद सक्रिय रहीं। इसी का नतीजा है कि इलाहाबाद और गोरखपुर में परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी में जुटे सॉल्वर गैंग के 17 आरोपियों को पहले ही दबोच लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह रहा कि डीजीपी ओपी सिंह ने खुद राजधानी के तीन परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया।

2.26 लाख ने छोड़ी परीक्षा  

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सोमवार देरशाम जारी आंकड़े के मुताबिक, पहले दिन दोनों पालियों में कुल 11.33 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन, सोमवार को इनमें से 20 फीसदी यानि 2.26 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र से दूरी बना ली और सिर्फ 9.06 लाख परीक्षार्थी ही परीक्षा देने केंद्रों में पहुंचे। दरअसल, यूपी पुलिस में 41,520 पुलिस कॉन्सटेबल्स के लिये प्रदेश के 56 जिलों में 18 व 19 जून को परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिये कुल 860 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर रोज दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 22.67 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिये पहली बार 24 सीरीज में प्रश्नपत्र तैयार किये गए हैं। यूपी पुलिस की ओर से एहतियात के लिये एसटीएफ के साथ ही सभी संबंधित जिलों की पुलिस व खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया।

डीजीपी ने किया औचक निरीक्षण

डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा-2018 के पहले दिन खुद परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। वे सोमवार को सबसे पहले चिनहट स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। इसके बाद डीजी ने गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर स्थित बिहारी लाल महेश प्रसाद हायर सेकेंड्री स्कूल पहुंचे। दोनों स्कूलों में परीक्षा का जायजा लेने के बाद डीजीपी हसनगंज के खदरा में स्थित अवध इंटरमीडियेट कॉलेज पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हुए ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये। इसके अलावा सभी संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान भी दोनों पालियों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

अफवाहों का बाजार रहा गर्म
रविवार शाम पुलिस भर्ती बोर्ड के फर्जी लेटर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले अफवाह फैली कि फिरोजाबाद में पर्चा लीक हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस अफवाह का खंडन किया। इसी तरह सोशल मीडिया पर कुछ पेपर वायरल होने लगे। डीजीपी मुख्यालय ने वायरल हो रहे पेपरों की असली पेपरों से मिलान कराया तो वह भी फर्जी निकले।

बोले, परीक्षार्थी  

परीक्षा केंद्र तलाश करने में परेशानी हुई। एडमिट कार्ड में अगर लोकेशन भी दी जाती तो ज्यादा अच्छा होता। परीक्षा केंद्र में व्यवस्था ठीक थी।
- सुरजीत गंगवार, बरेली

पेपर काफी अच्छा था। लेकिन, सेंटर रेलवे स्टेशन से काफी दूर बनाए जाने की वजह से बहुत दिक्कत हुई।
- हिमांशु यादव, कानपुर

शहर से बिलकुल दूसरे छोर पर परीक्षा केंद्र बनाने से बहुत ज्यादा दिक्कत हुई। हालांकि, परीक्षा केंद्र पर पानी व अन्य सुविधाएं बेहतर थीं।
धर्मवीर, बरेली

परीक्षा केंद्र की लोकेशन बताने के लिये रेलवे व बस स्टेशन पर काउंटर होने चाहिये, जिससे परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े।
दुर्गेश कुमारी, उन्नाव

इस बार परीक्षा में काफी सतर्कता बरती गई। इसे लेकर हम लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन, परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिये यह ठीक है।
अनीता यादव, कानपुर

फैक्ट फाइल
56 जिलों में हो रही परीक्षा
860 परीक्षा केंद्र बनाए गये
02 पालियों में होगी परीक्षा
23,520 सिपाही नागरिक पुलिस के पद
18 हजार पीएसी में सिपाही के पद  
22.67 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

किस जोन में कितने परीक्षाकेंद्र

 जोन का नाम        परीक्षा केन्द्र की संख्या
  वाराणसी               160
  लखनऊ                118
  मेरठ                    122
  आगरा                  140
  इलाहाबाद                88
  कानपुर                   82    
  बरेली                    73
  गोरखपुर                 77

48 बरस के हुए हमेशा कूल रहने वाले राहुल गांधी, तस्वीरों में देखें उनकी जिंदगी की कहानी

नीति आयोग : इस बड़ी वजह से PM मोदी लोस-विस चुनाव एक साथ कराने पर दे रहें जोर

National News inextlive from India News Desk