प्रतिस्पर्धा साफ झलक रही थी
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की नीलामी में तीसरे दिन हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जिंदल पावर तथा इंद्रजीत जैसी कंपनियों ने भाग लिया. नीलामी में प्रतिस्पर्धा का दौर साफ झलक रहा था. इस दौरान हिंडाल्को ने झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित डुमरी कोयला खान को हासिल किया है. इसके अलावा वहीं जिंदल पावर ने छत्तीसगढ़ में तारा ब्लॉक हासिल किया. वहीं इंद्रजीत को भी एक कोयला ब्लाक आवंटित हुआ है. महाराष्ट्र स्थित नेराद मालेगांव कोयला ब्लॉक इंद्रजीत पावर के हाथ लगा है. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया कि इंद्रजीत पावर ने नेराद मालेगांव के लिए सर्वाधिक 660 रुपये प्रति टन की बोली लगाई. हिंडाल्को ने डुमरी ब्लॉक के लिए सबसे अधिक 2,127 रुपये प्रति टन तथा जिंदल पावर ने तारा ब्लॉक के लिए 126 रुपये प्रति टन की बोली लगाई.

नीलामी से 1.43 लाख करोड़ रुपये
हिंडाल्को ने डुमरी ब्लॉक 9,809 करोड़ रुपये की बोली लगा कर हासिल किया. जिंदल को तारा ब्लॉक 2,103 करोड़ रुपये में मिला. इन तीनों खानों से सरकारी खजाने को 12,591 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनके साथ ही सरकार अब तक नीलामी से 1.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटा चुकी है. राशि का आकलन निकाले जाने योग्य भंडार तथा बोली गई उच्चतम कीमत के आधार पर किया गया है. पहले चरण में 19 कोल ब्लॉकों की नीलामी से सरकार को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिले थे. वहीं आज रविवार को होने वाली नीलामी में तीन और कोयला ब्लॉक रखे जाने की जानकारी आ रही है

Hindi News from Business News Desk.

Business News inextlive from Business News Desk