दिया मिर्जा ने साझा की अपनी राय
कानपुर।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट दिया मिर्जा ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में दिया मिर्जा ने बताया है कि बायोडिग्रेडेबल सेनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करके पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। इससे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा। दिया के इस ट्वीट को यूएन एनवायरनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर पेज से रीट्वीट किया गया है। दिया मिर्जा ने एनवायरनमेंट को पॉल्यूशन फ्री रखने का अपना तरीका बताने के बाद आलिया भट्ट और साहिल संघा से पर्यावरण को स्वच्छ रखने का उनका तरीका पूछा।


आलिया भट्ट ने छोडा़ प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल
बॉलीवुड की 'राजी गर्ल' आलिया भट्ट ने भी एनावायरनमेंट क्लीन रखने के लिए अपना एक तरीका शेयर किया है। आलिया अपने फैंस से प्लास्टिक बोतल में पानी न पीने की अपील कर रही हैं। इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए आलिया ने ग्लास बोतल पकडे़ हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा है 'प्लास्टिक की बोतल की जगह स्टील या ग्लास की बोतल का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक की बोतल डिकंपोज होने में 450 साल लगाता हैं, जो हमारे एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचाता है। मैं एक कदम आगे बढा़ रही हूं प्लास्टिक को अपनी जिंदगी से बाहर निकाल कर। आशा है आप भी ऐसा ही करेंगे।'


जूही चावला ने प्लास्टिक छोड़ने का लिया फैसला
जूही चावला ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर कर एनावायरनमेंट को क्लीन रखने के लिए फैंस से एक मैसेज शेयर किया है। इस मैसेज में जूही चावला अपने सभी फैंस को प्लास्टिक से दूरी बनाने की सलाह दे रही हैं और जो लोग पहले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल को छोड़ने को कह रही हैं। जूही ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं नदियों के लिए रैली करने जा रही हूं और यूनाइटेड नेशन के बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन अभियान के साथ हूं। क्या आप मेरे साथ हैं प्लास्टिक के इस्तेमाल को त्यागने के लिए।'


अर्जुन कपूर ने आलिया को किया फॉलो
आलिया की तरह अर्जुन कपूर ने प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से लोगों को बचके रहने की हिदायत दी है। अर्जुन कपूर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो स्टील की बोतल पकडे़ हुए हैं और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल को बंद करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर लिखा है 'बस एक छोटा सा कदम उठाना है। प्लास्टिक की बोतल को मेटल की बोतल से रीप्लेस कर अपने काम में लाएं।' अर्जुन ने ये चैलेंज आगे बढा़ते हुए अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह को दिया है।


अदिति राव हैदरी ने भी एक्सेप्ट किया चेलैंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी ये चैलेंज एक्सेप्ट किया और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में अदिति प्लास्टिक के बोतल के इस्तेमाल को रोकने का संदेश दे रही हैं। इनसे पहले आलिया और अर्जुन ने भी यही मैसेज फैंस तक पहुंचाया था। अदिति ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, 'थैंकयू ये अच्छा इनिशिएटिव लेने के लिए और समाज को एनवायरनमेंट के लिए जिम्मेदार बनाने के लिए।' अदिति ने ये चैलेंज आगे सोनम कपूर, राज कुमार राव, डायना पेंटी और स्वरा भास्कर को फॉरवर्ड किया।

 

 


रणबीर कपूर की दिल की बात आई जुंबा पर, बोले आलिया से करता हूं प्यार

कंगना ने किया खुलासा बॉलीवुड की असली 'क्वीन' वो नहीं आलिया हैं

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk