patna@inext.co.in

PATNA : मनेर थाना क्षेत्र के गोरैयास्थान में शुक्रवार को आपसी वच‌र्स्व को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से अशोक राय के पुत्र रामू राय (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित की दुकान को फूंक दिया. वहीं 6 घंटे तक आरा-पटना मार्ग पर चक्काजाम किया. जिससे गाडि़यों की कतार लग गई. हंगामा बढ़ने पर एएसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़कर दोहपहर 12 बजे जाम खत्म कराया. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से दो देसी रायफल, दो कारतूस और तीन खोखा बरामद किया गया.

शराब तस्कर के दो गुटों के बीच हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वाले तस्करों के दो गुट एक-दूसरे पर पुलिस को जानकारी देने का आरोप लगाते हुए पहले लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा. विवाद बढ़ने पर शुक्रवार की रात पत्थरबाजी शुरू हो गई. गोरैया स्थान के नीलकंठ टोला में शुक्रवार की देर रात दो शराब तस्करों के गुट में पहले पत्थरबाजी शुरू हुई. तनाव बढ़ने पर पूरी रात दोनों ओर से रुक-रुक कर फयरिंग होती रही.