-एक रायफल, खोखा, बैग समेत अन्य सामान बरामद

patna@inext.co.in

NAWADA/PATNA: रजौली थाना के चोरडीहा से सटे जंगल में सुरांगो पहाड़ी पर सोमवार को सीआरपीएफ कोबरा बटालियन से हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. बाकी नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ सुबह करीब सात बजे हुई. मृतनक्सली की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा गांव निवासी डोमन अगेड़ा के पुत्र कारू अगेड़ा के रूप में हुई है. वह जोनल कमांडर आइईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा का करीबी बताया जा रहा है. घटनास्थल से एक रायफल, खोखा, ¨बडोलिया, बैग, पर्चा समेत खाने-पीने के सामान बरामद हुए हैं.

जारी है सर्च ऑपरेशन

पुलिस को सुरांगो पहाड़ी पर नक्सलियों के जमावड़े की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद रविवार की रात में ही कोबरा जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सोमवार की सुबह पहाड़ी के नजदीक पहुंचते ही नक्सलियों ने अचानक फाय¨रग शुरू कर दी गई. तब मोर्चा संभालकर सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फाय¨रग की बात बताई जा रही है, जिसमें कारू की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी थमने के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जवानों ने नक्सली का शव अपने कब्जे में ले लिया. एएसपी अभियान कुमार आलोक ने इसकी पुष्टि की है.