जाम खत्म करने को पुलिस उठा रही कदम

आम नागरिकों से मांगा जा रहा है सहयोग

Meerut। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए घंटाघर के बाद अब पीएल शर्मा रोड पर वन- वे- ट्रैफिक व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की है।

बरसात से बाधा

सोमवार को दिन भर बारिश के कारण घंटाघर पर वन- वे व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का भी इस रोड पर आवागमन कम रहा। जिसके चलते ट्रैफिक की वन- वे- व्यवस्था अधर में लटक गई। उस रोड पर दिन भर जलभराभी रहा।

जागरूकता जरूरी

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई का कहना है कि शहर को जाम से मुक्त कराने का काम ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम नागरिक का भी है। वन- वे ट्रैफिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए आम नागरिक का सहयोग बेहद जरूरी है।

बुधवार को पीएल शर्मा रोड पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। इसके लिए वहां के व्यापारियों से बातचीत हो गई है।

संजीव वाजपेई, एसपी ट्रैफिक

घंटाघर पर हमेशा के लिए जाम से छुटकारा मिल सकता है। अगर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से लागू की जाए।

दलजीत सिंह, व्यापारी नेता

पीएल शर्मा रोड, खैर नगर चौराहा, हापुड़ अड्डा आदि स्थानों पर पुलिस ने पहले भी वन वे व्यवस्था शुरू कराई थी। यह कुछ ही दिन चली।

लोकेश अग्रवाल

अध्यक्ष, शहर सर्राफा बाजार एसोसिएशन

ट्रैफिक पुलिस दिल्ली व बाहर के नंबरों की गाडि़यों की चेकिंग में व्यस्त रहती है। अगर यह ट्रैफिक को कंट्रोल करने पर जोर दे तो शहर में जाम लग नहीं सकता है।

केपी सिंह, आम नागरिक

लालकुर्ती व बेगमपुल पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। पुलिस को वहां पर भी वन वे व्यवस्था लागू करानी चाहिए।

डॉ। महेश बंसल, आम नागरिक