- ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स पर दिया बाइक का एड

- 60 हजार बताई बाइक की कीमत, 30 हजार लिए

- 30 हजार रुपए डिलीवरी के बाद देने का करार

देहरादून: ओएलएक्स पर बाइक का एड देकर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये ठग लिए गए. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पेटीएम से ट्रांसफर कर दी रकम

एसएसआई नेहरू कॉलोनी राकेश शाह ने बताया कि मंगलवार को अमित कुमार रतूड़ी निवासी अपर राजीव कॉलोनी ने थाने में तहरीर दी. बताया कि विगत 4 फरवरी को किसी विकास पटेल नाम के व्यक्ति ने ओएलएक्स पर बाइक का विज्ञापन डाला था. जिसमें उसने बाइक की कीमत 60 हजार रुपये बताई थी. बाइक उन्हें पसंद आ गई. जिसके बाद पीडि़त ने आरोपित से बातचीत की. पीडि़त का कहना है कि आरोपित ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसकी बाइक उसके घर पर पहुंचा देगा. उसने एडवांस में 30 हजार की मांग की और कहा कि बाकी के 30 हजार बाइक घर पहुंचने पर दे देना. कहा कि वह उसके झांसे में आ गया और उसने पेटीएम के माध्यम से उसके एकाउंट में तीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन, इसके बाद कई बार फोन करने पर भी उसने बाइक नहीं दी. तहरीर के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.