PATNA : स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपन एयर मूवी थियेटर का जल्द ही पटनाइट्स लुफ्त उठा सकेंगे। शहर के गांधी मैदान में बनने वाले इस थियेटर को 30 सितंबर तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए गये हैं। जिससे आगामी दशहरा के समय राजधानी के आम लोग इसका मजा ले सके। थियेटर की टेंडर प्रक्रिया को इसी माह में पूरा करने के लिए संबंघित कंपनी को कहा गया है। जिससे तीन माह में यह थियेटर अपने मूर्त रूप में आ जाए।

दो बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे

गांधी मैदान में बनने वाले ओपन एयर मूवी थियेटर में प्रवेश के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। थियेटर में ऑटो स्कीन लगाया जाएगा। जिससे रात में फिल्म व जागरूकता फैलाने वाली सामाजिक फिल्मों के प्रसारण के साथ ही स्क्रीन को हटा लिया जाय। इसके बाद फिर दूसरे दिन स्क्रीन को लगा दिया जाया करेगा।

ऑन स्क्रीन दिखाए जाएंगे कार्यक्रम

थियेटर में शाम सात बजे से रात 10 बजे तक बालीवुड फिल्म से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को दिखाया जाएगा। जिसमें खेलकूद, सामाजिक, देश काल व राजनीति के साथ सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। जिससे आमजन सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ व उनकी जानकारी प्राप्त कर सकेगा। लोगों को जानकारी के लिए इधर उधर भागना नहीं होगा।