prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय की विस्तार कार्य योजनान्तर्गत बाल शिक्षा (साक्षरता) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सदियापुर मलिन बस्ती में जाकर छात्राओं ने 'दीप से दीप जले, सब पढ़े सब बढ़े' कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल शिक्षा, सामान्य ज्ञान, स्वच्छता, स्वास्थ्य संरक्षण की जानकारी दी।

बाल दिवस की जानकारी दी

बच्चों को स्लेट पर अक्षर ज्ञान का बोध कराने के साथ बाल दिवस की जानकारी दी गई। बच्चों में कापी, पेंसिल, रबर एवं मिठाई का वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ। लालिमा सिंह, डॉ। रीता चौहान, डॉ। अल्पना अग्रवाल, डॉ। नीरजा सचदेवा, डॉ। अर्चना त्रिपाठी, डॉ। ज्योति कपूर, डॉ। रीतू जायसवाल, डॉ। शिवशंकर, डॉ। रूचि मालवीय, डॉ। सुमिता सहगल एवं डॉ। ममता भटनागर उपस्थित रही। छात्राओं में मान्या, रश्मि पांडे, पूजा ओझा, आरती पाल, रूपश्री तिवारी, शालिनी, रचिता भारती, अनुराधा द्विवेदी, रोशनी शुक्ला, नेहा सिंह, आरती कुशवाहा, नैना मिश्रा, अर्पणा साहू, शाम्भवी द्विवेदी उपस्थित रहीं।