इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर फ्रेस एंड क्रेजी का आयोजन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की सहभागिता से फ्रेशर फंक्शन का आयोजन हुआ। स्टूडेंट्स ने इस खास मौके का जमकर फायदा उठाते हुए पढ़ाई की टेंशन के बीच जमकर मस्ती की और धमाल मचाया। स्टूडेंट्स के लिए अट्रैक्टिव एक्टीविटी का आयोजन हुआ। शानदार परफार्मेस देने वाले स्टूडेंट्स को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। प्रोग्राम के दौरान बॉटनी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और टीचर्स भी मौजूद रहे।

अर्सी मिस, धीरेन्द्र बने मिस्टर फ्रेशर

प्रोग्राम के दौरान मिस्टर एवं मिस फ्रेसर का चयन किया गया। मिस्टर एंड मिस मार्गो क्रेजी का एवार्ड धीरेन्द्र और अर्सी को दिया गया। वीमार्ट स्टाईल आईकान के खिताब के लिए गौरव व अपराजिता को चुना गया। वी मार्ट सेल्फी एवार्ड दिव्या गुप्ता और आशीष यादव को मिला। नाइन सेनेटरी नैपकीन विनर प्रतिभा मिश्रा रहीं। प्रोग्राम के दौरान एवार्ड प्रोफेसर एनबी सिंह द्वारा दिया गया।

प्लांटेशन के लिए जागरूक किया

प्रो। एनबी सिंह ने स्टूडेंट्स को प्लांटेशन के लिए जागरूक किया। स्टूडेंट्स के बीच पौधे भी वितरित किए।

ये हैं स्पॉन्सर

प्रजेंटिंग स्पॉन्सर

एचपी कीप रीइन्वेटिंग

टाइटल स्पॉन्सर

नाइन सेनेटरी नैपकीन, हमारी जरूरत हमारा अविष्कार

को पावर्ड बाय मार्गो ऑरीजिनल नीम

एसोसिएट पार्टनर टैट-ओ- हाथ बढ़े ऑटोमेटिक

म्युजिक पार्टनर

जेब्रोनिक्स फैशन

पार्टनर वी मार्ट, प्राइसलेस फैशन

गोपाल टैटो

ऐसे प्रोग्राम स्टूडेंट्स को उत्साहित करने के साथ ही उनके अंदर भीड़ के सामने खुद को प्रजेंट करने की झिझक दूर करते हैं। इससे स्टूडेंट्स के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

प्रो। एनबी सिंह

वाकई ऐसे प्रोग्राम स्टूडेंट्स को अलग सोच देते हैं। उनके अंदर की झिझक दूर होती है और वे अपना बेहतर देने के लिए प्रेरित होते हैं। प्रोग्राम से स्टूडेंट्स में उत्साह का संचार होता है।

डॉ। अजय सिंह

फ्रेस एंड क्रेजी इवेंट के आयोजन से स्टूडेंट्स को बेहतर माहौल मिलता है और उनमें उत्साह बढ़ता है।

हिमांशु पाण्डेय

इवेंट के प्रति स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक था। ऐसे आयोजन से स्टूडेंट्स खुद को अपडेट करने के लिए प्रेरित होते हैं।

मो। फैजी