यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका

आज रात 12 बजे तक पोर्टल पर हो सकेगा आवेदन

Meerut। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी व पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास आज यानी 20 जुलाई को आखिरी मौका हैं। दरअसल, दूसरे चरण के एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिए आज लास्ट डेट हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स रात 12 बजे से पहले सीसीएसयू के एडमिशन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रेस प्रवक्ता डॉ। प्रशांत कुमार ने बताया कि आज रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी डेट हैं। इसके बाद सीसीएसयू की ओर से किसी प्रकार का अन्य मौका नहीं दिया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी।

एक लाख से अधिक सीटें खाली

सीसीएसयू में इस बार यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए करीब 1 लाख 22 हजार सीटों पर आवेदन किया जाना था लेकिन दूसरे चरण के आवेदनों के बाद भी करीब एक लाख सीटें खाली पड़ी हुई हैं। पहले चरण में करीब 40 हजार आवेदन हुए थे लेकिन एडमिशन अधिक न होने की वजह से कई सीटें खाली रह गई।

21 जुलाई से एडमिशन

ग्रेजुएशन रेग्यूलर व ट्रेडिशनल पीजी रेग्यूलर कोर्सेज के एडमिशन 21 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगे। 20 जुलाई तक स्टूडेंट्स सीसीएसयू के प्रवेश पोर्टल पर जाकर चेक-इन करते हुए अपने कॉलेज का चयन कर अपना ऑफर लेटर निकाल सकते हैं।