- बोर्ड एग्जाम में मैक्सिमम परसेंट हासिल करने पर किया गया सम्मान

GORAKHPUR: शहर के मेधावियों को बतौर स्कॉलरशिप सहयोग देकर पॉम पैराडाइज प्रोत्साहित करेगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से आयोजित मोमेंटम अल्टीमेट स्टूडेंट अवॉर्ड में रजिस्टर्ड यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास में अधिकतम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को पॉम पैराडाइज की तरफ से 15 हजार रुपए का चेक बतौर प्रोत्साहन राशि दिया गया। शुक्रवार को बलदेव प्लाजा स्थित ऑफिस पर आयोजित प्रोग्राम में पॉम पैराडाइज के ओनर-डायरेक्टर विकास केजरीवाल, दैनिक जागरण गोरखपुर के जीएम प्रवीण कुमार, संपादकीय प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल इंचार्ज संजय कुमार ने छात्रों को चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सीबीएसई बोर्ड के सचिन अलानी, आईसीएसई के संस्कार गुप्ता और यूपी बोर्ड के चंदन कुमार मिश्रा को प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया। इसमें संस्कार गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके पैरेंट्स ने चेक लिया। पॉम पैराडाइज के डायरेक्टर विकास केजरीवाल ने कहा कि यह सहयोग मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बच्चे यह समझकर चलें कि ज्यादा मॉ‌र्क्स लाने पर वह अपने आगे की पढ़ाई के लिए खुद फीस का इंतजाम कर सकेंगे। इस प्रोग्राम से छात्रों का उत्साहव‌र्द्धन होगा। पैरेंट्स के लिए भी खुशी की बात है कि उनके बच्चे अपना हुनर दिखाकर एक मुकाम बना रहे हैं।